Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

शिमला, 31 अक्टूबर (हि.स.)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने भाजपा सांसद हर्ष महाजन के आरोपों पर करारा जवाब देते हुए कहा है कि जायका परियोजना का सफल क्रियान्वयन प्रदेश सरकार अपने स्तर पर ऋण लेकर कर रही है, न कि केंद्र सरकार की किसी ग्रांट से। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज्यसभा सांसद जनता को गुमराह करने और झूठा श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं।
डॉ. शांडिल ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि वर्तमान राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए एक व्यापक योजना तैयार की है, जिसके लिए फंडिंग जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जायका) के माध्यम से की जा रही है। यह पूरी तरह से मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की पहल और निरंतर प्रयासों का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र में तेजी से बदलाव आ रहा है। चमियाणा अस्पताल और टांडा मेडिकल कॉलेज में अब रोबोटिक सर्जरी की अत्याधुनिक सुविधा शुरू हो चुकी है, जिससे आम लोगों को आधुनिक और बेहतर उपचार मिल रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हर्ष महाजन को अब जाकर इस परियोजना का श्रेय लेने की याद आई है, जबकि वे स्वयं राज्यसभा सांसद होते हुए भी इसके तथ्यों से अनभिज्ञ हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने इस परियोजना की रूपरेखा लगभग दो वर्ष पहले तैयार की थी और इसके लिए वित्तीय प्रावधान जायका के तहत किया गया था। आने वाले समय में सरकार लगभग 3,000 करोड़ रुपये खर्च कर प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों, क्षेत्रीय अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करेगी।
डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश के लोग भलीभांति जानते हैं कि जब भाजपा की डबल इंजन सरकार प्रदेश में सत्ता में थी, तब स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहद खराब थी। बड़े अस्पतालों में भी 20–20 साल पुरानी मशीनें लगी थीं और मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता था। तत्कालीन सरकार ने स्वास्थ्य ढांचे की सुध नहीं ली।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में अब सरकारी अस्पतालों में सस्ता, सुलभ और बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। यह सब राज्य सरकार के दृढ़ संकल्प और ठोस प्रयासों की देन है, जिसके परिणामस्वरूप आज प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं नए आयाम छू रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा