Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रायगढ़, 31 अक्टूबर (हि.स.)।भारतवर्ष में बड़ी ही निष्ठा और सम्मान के साथ पूजा की जाने वाली देवी मां छठी मैया के खिलाफ 30 अक्टूबर 2025 को सोशल मीडिया में टिल्लू शर्मा नामक व्यक्ति द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई, और यह टिप्पणी इन तीनों प्रदेश के लोगों, जो भी रायगढ़ जिले में निवासरत है उनके बीच जंगल में लगी आग की तरह फैल गई और लोग आक्रोशित नजर आने लगे। आज कुछ लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल से उनके कार्यालय में मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया और आरोपित व्यक्ति पर उचित और कठोर कार्रवाई की मांग की गई ।
पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधि मंडल को आरोपित व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। ज्ञात हो कि आरोपित व्यक्ति टिल्लू शर्मा द्वारा पूर्व में भी कई बार पत्रकारों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना, मंत्री ओपीचौधरी पर भी अलग-अलग समय पर अलग-अलग तरीके से नकारात्मक या व्यंग्यात्मक टिप्पणी कर चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान