बलरामपुर : मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर अधिकारियों की बैठक संपन्न
बैठक।


बलरामपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तिथिवार कार्यक्रम के संबंध में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन बोरघरिया द्वारा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक अधिकारियों की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित की गई।

बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को विशेष गहन पुनरीक्षण से जुड़ी जानकारी साझा की गई। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में कहा गया कि जिले के सभी बूथ लेवल अधिकारियों को शीघ्र प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। ब्लॉक स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ साप्ताहिक बैठकें आयोजित कर, बूथ लेवल एजेंटों को आवश्यक सहयोग देने के लिए प्रेरित किया जाए और इसकी जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को दी जाए।

अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गणना पत्रक के वितरण, भरने और संग्रहण का कार्य समय पर पूरा किया जाए ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी मतदाता इस कार्यक्रम से वंचित न रह जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय