फ़िंटर बिलावर में अवैध दवा रखने के आरोप में मेडिकल स्टोर सील
फ़िंटर बिलावर में अवैध दवा रखने के आरोप में मेडिकल स्टोर सील


कठुआ, 31 अक्टूबर (हि.स.)। एक त्वरित और समन्वित कार्रवाई में जिला पुलिस कठुआ ने फ़िंटर बिलावर में एक मेडिकल स्टोर को औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में सील कर दिया। वहाँ से एक अवैध दवा बरामद की गई।

थाना प्रभारी बिलावर को प्राप्त एक टेलीफोन संदेश ने पुलिस को अवैध दवाओं की एक संदिग्ध खेप के बारे में सचेत किया। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी बिलावर इंस्पेक्टर ज़हीर मुश्ताक के नेतृत्व में पुलिस दल ने पुलिस अधीक्षक कठुआ आमिर इकबाल और एसडीपीओ बिलावर नीरज पडियार की देखरेख में ड्रग इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के साथ मिलकर खेप को रोक लिया।

निरीक्षण करने पर टीम ने फ़िंटर बिलावर स्थित गणपति मेडिकोज़ हॉल के पास से प्रीगैबलिन- 𝟯𝟬𝟬 मिलीग्राम कैप्सूल बरामद किए। बरामद दवा के साथ कोई भी बिल या वाउचर नहीं मिला जो कानून का स्पष्ट उल्लंघन दर्शाता है।

इन निष्कर्षों के आलोक में उक्त मेडिकल स्टोर को आदत बनाने वाली दवाओं की अनधिकृत बिक्री और कब्जे के लिए धारा 100 (1)(1) के तहत सील कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता