हिसार: सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाएं व देश की प्रगति में योगदान दें : प्रवीण पोपली
सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते मेयर प्रवीण पोपली व अन्य।


150वीं जयंती पर भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर किया मार्ल्यापण

हिसार, 31 अक्टूबर (हि.स.)। भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती

पर पड़ाव चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेयर प्रवीण पोपली ने सरदार

पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में गणमान्य

नागरिक, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

सभी ने मिलकर लौह पुरुष सरदार पटेल के योगदान को याद किया और राष्ट्रीय एकता के संकल्प

को दोहराया। इस अवसर पर मेयर प्रवीण पोपली ने शुक्रवार काे कहा कि भारत के प्रथम गृहमंत्री और लौह पुरुष

के नाम से प्रसिद्ध सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्र भारत की नींव को मजबूत बनाने में

महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के अथक प्रयासों और दूरदर्शी

नेतृत्व के कारण हम एक अखंड और एकजुट भारत के रूप में खड़े हैं।

उन्होंने कहा कि सरदार

पटेल न केवल भारत के एक महान नेता थे, बल्कि वह देश की एकता और अखंडता के प्रतीक भी

हैं। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि जब देशहित सर्वाेपरि हो, तब कोई भी कठिनाई बड़ी

नहीं होती। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप

में मना रहा है, जो इस महान पुरुष को सच्ची श्रद्धांजलि है। इस दिन का उद्देश्य युवाओं

और नागरिकों में एकता, अखंडता और समरसता की भावना को मजबूत करना है।

उन्होंने कहा कि

कैसे एक साधारण किसान परिवार में जन्मे पटेल ने अपनी मेहनत, दृढ़ निश्चय और राष्ट्रसेवा

की भावना से देश के सर्वाेच्च पद तक पहुंचकर इतिहास रचा। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान

उनका योगदान, किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए उनका संघर्ष और आज़ादी के बाद राष्ट्र

निर्माण में उनकी भूमिका सदैव प्रेरणादायक रहेगी। मेयर पोपली ने कहा कि युवाओं से आह्वान

किया कि वे उनके आदर्शों को अपनाएं और देश की प्रगति में अपना योगदान दें।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर