Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

झज्जर, 31 अक्टूबर (हि.स.)।बहादुरगढ़ नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी ने वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा और परिषद अधिकारियों के साथ मिलकर नयागांव स्थित डंपिंग यार्ड की लीगेसी साइट का औचक निरीक्षण किया। यहां कई खामियां और गंभीर अनियमितताएं पाईं। साइट पर कूड़े का सही तरीके से सेग्रीगेशन नहीं किया जा रहा था और प्रोसेसिंग की मशीनें भी लंबे समय से बंद पड़ी मिलीं। चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। इसको को देखते हुए नगर परिषद ने यार्ड को चला रही एजेंसी को नोटिस जारी किया है।
एजेंसी को कूड़े का प्रोसेसिंग कार्य दिसंबर तक पूरा करना था, लेकिन अब भी यहां भारी मात्रा में कूड़ा पड़ा हुआ है। नगर परिषद अध्यक्ष सरोज राठी ने बताया कि परिषद की ओर से एजेंसी को बार-बार निर्देश दिए गए थे कि कूड़े का वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण किया जाए, लेकिन मौके पर देखने से पता चला कि न तो सेग्रीगेशन किया जा रहा है और न ही प्रोसेसिंग मशीनें चालू हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एजेंसी को नोटिस देने का निर्णय लिया है। अगर निर्धारित समय के भीतर काम में सुधार नहीं हुआ तो एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यहां तक कि उसे ब्लैकलिस्ट भी किया जा सकता है।
निरीक्षण के दौरान वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि नगर परिषद ने लीगेसी वेस्ट को निपटाने के लिए टेंडर दे रखा है। इसके बावजूद काम की गति बेहद धीमी है। उन्होंने कहा कि लीगेसी साइट पर पड़े पुराने कूड़े का निस्तारण बहादुरगढ़ की बड़ी पर्यावरणीय समस्या है। यहां की स्थिति देखकर साफ है कि एजेंसी ने अपने दायित्व को गंभीरता से नहीं निभाया। अब हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि दिसंबर से पहले यह कूड़ा पूरी तरह प्रोसेस हो जाए।
चेयरपर्सन सरोज राठी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लीगेसी साइट पर प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट नगर परिषद कार्यालय में प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि नगर परिषद शहर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परिषद द्वारा अब साइट की निगरानी बढ़ा दी गई है और अगले हफ्ते दोबारा निरीक्षण किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एजेंसी नोटिस के बाद सुधार के कदम उठा रही है या नहीं। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि पवन रोहिल्ला नगर परिषद के एमई नवीन देशवाल, जेई नीरज और जेई आकाश श्योराण आदि मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज