Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंडी, 31 अक्टूबर (हि.स.)। देश की एकता, अखंडता और सशक्त भारत के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज मंडी के पड्डल मैदान से लेकर सेरी मंच तक रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सांसद इंदु गोस्वामी ने अपने संबोधन में कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, वर्ष 2014 से सरदार पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। सरदार पटेल जी ने देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया और आधुनिक भारत की नींव रखी। पूरे भारत में आज उनके प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किए जा रहे हैं और रन फॉर यूनिटी के माध्यम से एकता का संदेश दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में यह कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। धर्मशाला में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, ऊना व हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, और प्रदेश अध्यक्ष सहित भाजपा नेतृत्व के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी इस अवसर पर सहभागी रहे। अवसर पर सेरी मंच के पास पूर्व मंत्री सदर के विधायक अनिल शर्मा और बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी एवंनिहाल, भीम सेन ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। दोनों नेताओं ने सरदार पटेल को देश की एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि आज देश की युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में भाजपा मंडी जिला टीम का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, जिला सह प्रभारी भीमसेन, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, नगर निगम पार्षद वीरेंद्र भट, मंचली ठाकुर, करण ठाकुर, मीडिया प्रभारी राकेश वालिया, गोविंद ठाकुर, डॉ. वंदना जग्गी, सुमन तथा विभिन्न मंडल अध्यक्षों सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा