मंडी के लूणापानी में मरे हुए पशुओं को खुले में फेंकने का आरोप
एसडीएम स्मृतिका नेगी शिकायतकर्ता से जानकारी लेते हुए।


मंडी, 31 अक्टूबर (हि.स.)। मंडी के लूणापानी के बड्याह गांव में गौवंश हत्या का मामला सामने आया है । लोगों के अनुसार लूणापानी में पिछले कुछ वर्षों से केहर सिंह पुत्र शुकरू राम गौवंश खरीदने और बेचने का काम करता था। लेकिन कुछ समय से उसने वहां पर बिना किसी अनुमति या लाइसेंस से गौसदन चलाना शुरु किया था, जिसमें बहुत सारी बीमार गायों को वह लेकर आता था। जिसमें से अधिकतर गौवंश मर जाती थी, फिर वह उनको वहां पर बिना गड्ढे के फेंक देता था। जिससे वहां पर दुर्गंध फैलती थी, लोगों में। भी इस बात को लेकर बड़ा आक्रोश था। पर किसी भय के कारण नहीं बोल पाते थे। उस जगह पर जिन परिवारों की जमीन थी, अधिकतर ने दुर्गंध के कारण उस पर खेती करना बंद कर दिया है।

इसी को लेकर गौ सेवक आयुष शर्मा ने प्रशासन के अधिकारियों को बताया कि वहां पर गायों को दबाया जाता है या सड़ने के लिए फेंक दिया जाता है। जब मौके पर प्रशासन पहुंचा तो वहां पर कई गोवंश के कंकाल मिले ,जमीन को खोदकर एक गड्ढे में बिना सड़ी हुई गाय मिली। जब इसके बारे में केहर सिंह से पूछा गया तो जवाब देने में असहज दिखा।

लोगों ने आरोप लगाया कि यह हमेशा ऐसा ही करते हैं, इस वजह से उन्होंने वहां पर अपनी जमीन पर खेती-बाड़ी भी बंद कर दी है। मौके पर एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ,नेरचौक नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी हितेश, एसएचओ बल्ह थाना भी वहां पहुंचे।

एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने बताया कि उनके पास यह मामला कल आया था कि यहां पर अवैध तरीके से गोवंश की हत्या कर फेंक दिया जाता है । मौके पर जब अधिकारी पहुंचे तो देखा कि 15 से अधिक गोवंश को एक छोटे से जगह पर रखा गया था जिसमें से अधिकतर गोवंश बीमार नजर आ रहे थे । जब जमीन को खोदा गया तो जो कंकाल निकले तो मौके पर वेटरनरी के डॉक्टर व उनकी टीम को बुलाया गया और फॉरेंसिक टीम और पोस्टमार्टम के लिए भी टीम को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि मौके पर केहर सिंह का 10,000 रूपए का चालान काटा गया । वहीं ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्रशासन इस पर अच्छे से कार्रवाई कर इस पर ठोस कदम उठाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा