उच्च माध्यमिक परीक्षा में सफल छात्रों को ममता बनर्जी की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी


हुगली, 31 अक्टूबर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। परिणाम घोषित होने के कुछ समय बाद से ही छात्र-छात्राएं ऑनलाइन माध्यम से अपने अंक देख पा रहे हैं। इस अवसर पर परीक्षा में सफल सभी छात्रों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुभकामनाएं दी हैं।

अपने संदेश में उन्होंने लिखा,

“आज उच्च माध्यमिक परीक्षा के तीसरे सेमेस्टर में सफल सभी छात्र-छात्राओं को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। मैं उनके माता-पिता, शिक्षक और शिक्षिकाओं को भी बधाई देती हूं।

देश में पहली बार सेमेस्टर पद्धति के तहत उच्च माध्यमिक परीक्षा आयोजित की गई है। इस विशाल आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए इससे जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद देती हूं।

जो छात्र इस बार अच्छा परिणाम नहीं ला सके हैं, उनसे कहना चाहूंगी कि निराश न हों और चौथे सेमेस्टर में बेहतर परिणाम के लिए प्रयास करें।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इस वर्ष पास प्रतिशत 93.72 प्रतिशत रहा है। शीर्ष दस में कुल 69 परीक्षार्थियों ने जगह बनाई है।

उल्लेखनीय है कि पास प्रतिशत के मामले में दक्षिण 24 परगना जिला शीर्ष पर है। परिषद ने बताया है कि स्कूल प्राधिकार भी ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।

परिषद सूत्रों के अनुसार, यह परिणाम केवल लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार किया गया है।

प्रथम स्थान पर दो छात्र संयुक्त रूप से रहे हैं। प्रीतम बल्लभ और आदित्य नारायण जना, दोनों ने 98.97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। दोनों छात्र पुरुलिया रामकृष्ण मिशन विद्यालय के हैं। विशेष बात यह है कि नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन से कुल 31 छात्र मेरिट सूची में शामिल हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय