Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हजारीबाग, 31 अक्टूबर (हि.स.)।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद ने इंद्रपुरी चौक स्थित लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर शुक्रवार को माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों के सदस्य एवं नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रति समर्पण का संकल्प लिया। विधायक प्रसाद ने कहा कि, सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस अद्भुत नेतृत्व, दृढ़ इच्छाशक्ति और अटूट राष्ट्रभक्ति के साथ देश की सैकड़ों रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण किया, वह भारत के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। आज का दिन न केवल उनके जन्मदिन का, बल्कि देश की एकता और अखंडता के संकल्प का भी प्रतीक है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरिश श्रीवास्तव, पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिहं, सचिव भुनेश्वर पटेल, सच्चिदानंद कुमार, नवेंन्दू कुमार, चंद्रनाथ भाई पटेल, बटेश्वर मेहता, मिट्ठू राम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार