लखनऊ : इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास में मिला बीटेक छात्र का शव
लखनऊ : इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास में मिला बीटेक छात्र का शव


लखनऊ, 31 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज छात्रावास में एक छात्र की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थाना प्रभारी विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि मऊ जिले का रहने वाले अंजनी कुमार का बेटा आकाश दत्त सिंह (22) लखनऊ के जानकीपुर स्थित एक इंजीनियरिंग में 'केमिकल इंजीनियरिंग' चतुर्थ वर्ष का छात्र था। वह कॉलेज के छात्रावास में कमरा नंबर 203 में रह रहा था। शुक्रवार सुबह सहपाठी कमरे में पहुंचा तो कई बार आवाज देने पर भीतर से दरवाजा नहीं खुला। इस पर सहपाठी ने काॅलेज प्रशासन काे अवगत कराया।

कॉलेज प्रशासन ने पुलिस काे सूचित किया। मौके पर पहुंची जानकीपुरम पुलिस ने कॉलेज प्रशासन और छात्रों की मौजूदगी में कारपेंटर को बुलाकर कमरे का दरवाजा खुलवाया ताे देखा कि बेड के पास आकाश की लाश पड़ी थी। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य जुटाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि बॉडी का निरीक्षण करने पर शव पर कोई जाहिर चोट निशान नहीं पाया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। मौके पर मौजूद कॉलेज के स्टॉफ व छात्रों से जानकारी करने पर पता चला है कि 29 अक्टूबर को छुट्टी के बाद रात्रि को आकाश वापस लौटा था। कल क्लास नहीं किया था। कल आकाश खाना खाने भी नहीं गया था। आज भी क्लास में नहीं गया था परिजन का फोन दूसरे बच्चे के पास आया तब बच्चे हॉस्टल में आकाश के कमरे पर देखने आए तो कमरा अंदर से बंद था। मृत्यु का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। परिजनों की तहरीर पर पुलिस घटना के सम्बन्ध में सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक