Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंडी, 31 अक्टूबर (हि.स.)। मंडी जिला के राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल में सी.एस.सी.ए.की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. मुनीष ठाकुर ने की। उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।कार्यक्रम के संयोजक प्रो. संजीव कुमार रहे।
नवगठित कार्यकारिणी में पल्लवी को प्रधान, शबनम को उप-प्रधान, साक्षी को सचिव तथा दीक्षा को उप-सचिव चुना गया। इसके अतिरिक्त कशिश, कृष, श्रेया पराशर, अंशिका, मुस्कान और सारिका को कक्षा प्रतिनिधि के रूप में चुना गया। वहीं कोमल, साहिल, साक्षी, शुभम, फरहान, कोमल, रोहित और प्रिया को मनोनीत सदस्य के रूप में शामिल किया गया। शपथ ग्रहण के के बाद आयोजित बैठक के दौरान डॉ. मुनीष ठाकुर ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि छात्र संगठन महाविद्यालय और विद्यार्थियों के बीच संवाद का सेतु होता है।
उन्होंने छात्रों से अपेक्षा की कि वे अनुशासन, नेतृत्व और सहयोग की भावना से कार्य करेंगे। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती तथा राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर विद्यार्थियों को एकता की शपथ दिलाई गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा