सीहोरः देव उठनी ग्यारस पर हजारों दीप से रोशन होगा कुबेरेश्वरधाम
पंडित प्रदीप मिश्रा ने यहां पर मौजूद श्रद्धालुओं के मध्य पहुंचकर भेंट की


- 4 नवंबर को उज्जैन महाकाल की तर्ज पर भव्य श्री हरि-हर मिलन

भोपाल, 31 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिला मुख्यालय के समीपस्थ प्रसिद्ध कुबेरेश्वरधाम पर दीपावली का पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर यहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। वहीं धाम को रंग-बिरंगी रोशनी से सराबोर किया गया है। कुबेरेश्वरधाम शनिवार, 01 नवम्बर को देव उठनी ग्यारस पर हजारों दीप से धाम को श्रद्धालुओं के द्वारा रोशन किया जाएगा। इसके अलावा रात्रि को पूर्ण-विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी।

विठलेश सेवा समिति के पंडित समीर शुक्ला और पंडित विनय मिश्रा ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 4 नवंबर को उज्जैन महाकाल की तर्ज पर हर साल की तरह इस साल भी शाम को पांच बजे धाम परिसर में श्री हरि-हर मिलन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे।

कुबेरेश्वर धाम पर शुक्रवार को बाबा की आरती का आयोजन किया गया था। इस मौके पर प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने यहां पर मौजूद श्रद्धालुओं के मध्य पहुंचकर भेंट की। उन्होंने कहा कि भगवान के नाम का कीर्तन और जप निरंतर करते रहना चाहिए, क्योंकि यह मन को शांत करता है, चिंताओं से मुक्ति दिलाता है और आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है। निरंतर जप पापों को नष्ट करता है और व्यक्ति को भगवान के प्रति अधिक समर्पित बनाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर