Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलामू, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में शहर थाना क्षेत्र के कांदू मोहल्ला स्थित एक किराना दुकान सह गोदाम में शुक्रवार अहले सुबह भीषण आग लग गई।
आग से लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गये। अग्निशमन विभाग, पुलिस और स्थानीय लोगों की तत्परता से चार घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। दुकान विजय अग्रवाल की थी। पिछले 3 साल से दुकान का संचालन किया जा रहा था। खुदरा के साथ-साथ थोक सामानों की भी बिक्री होती थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन स्पष्ट तौर पर पता नहीं चल पाया है। सुबह साढ़े आठ बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार विजय अग्रवाल अपने मकान में नीचे किराना के खुदरा और थोक दुकान चलाते थे। दुकान के पीछे दो गोदाम भी है। अचानक सुबह करीब 4:00 बजे दुकान में आग लग गई घर के लोगों ने आग लगता देखकर आसपास के लोगों को जानकारी दी। बाद में सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ज्योति लाल रजवार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज लपटों के कारण कामयाबी नहीं मिली।
करीब दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया, तब तक काफी देर हो चुकी थी, सारे सामान जलकर नष्ट हो गए थे। एक-एक करके तीन गाड़ी से आग बुझाई गई। दुकान और गोदाम का एक ही रास्ता रहने के कारण आग लगने पर गोदाम को जलने से बचाया नहीं जा सका।
विजय अग्रवाल के अनुसार आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इसके बाद स्पष्ट तौर पर जानकारी दी जाएगी। इसके बावजूद लाखों का नुकसान होने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार