Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अभिनेत्री कैटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल इन दिनों अपने पहले बच्चे के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं। फैंस भी इस खुशखबरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, इसी बीच सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीर वायरल हो गई है, जिसने न केवल प्रशंसकों को हैरान किया बल्कि लोगों का गुस्सा भी भड़का दिया। तस्वीर में कैटरीना अपने घर की बालकनी में खड़ी नजर आ रही हैं, बताया जा रहा है कि यह तस्वीर बिना उनकी अनुमति से खींची गई है।
निजता के हनन पर मचा बवाल
कैटरीना की यह प्राइवेट तस्वीर वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। कई यूजर्स ने इसे 'निजता का गंभीर उल्लंघन' करार दिया है। फैंस अभिनेत्री के समर्थन में उतर आए हैं और फोटो लेने वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
कानूनी कार्रवाई की उठी मांग
इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। कई लोगों ने पुलिस और साइबर सेल से कानूनी हस्तक्षेप की मांग की है। सोशल मीडिया पर हैशटैग्स के साथ रिस्पेट प्राइवेसी ट्रेंड कर रहा है। कुछ यूजर्स ने इस घटना की तुलना उस वक्त से की जब आलिया भट्ट की भी बेटी राहा के जन्म के बाद उनकी बिना अनुमति खींची गई तस्वीरें वायरल हुई थीं। आलिया ने तब इस पर कड़ी नाराजगी जताई थी।
कैटरीना की यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि क्या पब्लिक फिगर्स की निजी ज़िंदगी की कोई सीमा नहीं रह गई है? अक्सर स्टार्स को एयरपोर्ट या इवेंट्स में फोटोग्राफरों से कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन घर जैसी निजी जगहों में ऐसी दखलंदाजी ने इंडस्ट्री के भीतर भी चिंता बढ़ा दी है। फिलहाल, अभिनेत्री की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन फैंस का रुख साफ है, वे कैटरीना कैफ के साथ मजबूती से खड़े हैं और निजता के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे