कटिहार पुलिस ने गृहभेदन कांड का उद्भेदन करते हुए चार अभियुक्त को किया गिरफ्तार
पुलिस के गिरफ्त में अभियुक्त


कटिहार, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के नगर थाना पुलिस ने गृहभेदन कांड का उद्भेदन करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से सोने और चाँदी के आभूषण, नकद और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में बंटी खान (25 वर्ष) पिता बदरुजमा खान ग्राम सत्संग मंदिर बैगना, वार्ड संख्या-24, थाना नगर, मो. मोसाहीद (28 वर्ष) पिता मो. मोहसिन उर्फ मोसमा ग्राम रामपाड़ा थाना नगर, शबाना खातून (35 वर्ष) पति मो. बारिक ग्राम सत्संग मंदिर बैगना, वार्ड संख्या-24, थाना नगर और सोहन कुमार (25 वर्ष) पिता गोपाल साह ग्राम रामपाड़ा मिस्त्री टोला, थाना नगर, जिला कटिहार शामिल है।

पुलिस ने उनके पास से सोने के आभूषण (लगभग 49.36 ग्राम), चाँदी के आभूषण (लगभग 766 ग्राम),

आभूषण बनाने के उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक तराजू,

नगद राशि (10,000 रुपये), दो मोबाइल फोन तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित शुभम जायसवाल पिता निरंजन प्रसाद जायसवाल, ग्राम गामी टोला वार्ड संख्या-27, थाना नगर, जिला कटिहार द्वारा अपने लिखित आवेदन में बताया गया कि बीते 20 अक्टूबर को वह अपने पूरे परिवार के साथ पिता के इलाज हेतु सिलीगुड़ी गए थे, 23 अक्टूबर की रात्रि में जब वह अपने घर लौटे, तो पाया कि घर का दरवाजा, कुंडी एवं ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा घर से सोना-चांदी के आभूषण एवं नगद राशि चोरी कर ली गई है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने गृहभेदन की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह