कठुआ प्रशासन ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकता की शपथ ली
Kathua administration takes oath of unity on Sardar Vallabhbhai Patel's birth anniversary


कठुआ, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जिला प्रशासन कठुआ ने भारत के लौह पुरुष और राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया।

कठुआ के उपायुक्त राजेश शर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एकता की शपथ ली और राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर बोलते हुए उपायुक्त ने राष्ट्र के एकीकरण में सरदार वल्लभभाई पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और भारत की विविधता में एकता को बनाए रखने में सामूहिक जिम्मेदारी के महत्व पर बल दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में सरदार पटेल द्वारा दिखाए गए समर्पण, निष्ठा और सेवा के मूल्यों का अनुकरण करने का आग्रह किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया