कश्मीर पुलिस प्रमुख ने दरबार मूव के लिए सुरक्षा, यातायात व्यवस्था की समीक्षा की
कश्मीर पुलिस प्रमुख ने दरबार मूव के लिए सुरक्षा, यातायात व्यवस्था की समीक्षा की


श्रीनगर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वी. के. बिरदी ने आज पुलिस नियंत्रण कक्ष कश्मीर में एक बैठक की अध्यक्षता की जिसमें श्रीनगर से जम्मू तक दरबार मूव के सुचारू संचालन के लिए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की समीक्षा को अंतिम रूप दिया गया।

बैठक में यातायात पुलिस, सुरक्षा विंग, खुफिया एजेंसियों और अन्य संबद्ध एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया जिनमें आईजीपी सुरक्षा जम्मू-कश्मीर, आईजीपी यातायात/रेलवे जम्मू-कश्मीर, आईजी बीएसएफ एफटीआर मुख्यालय, आईजी सीआरपीएफ केओएस आदि शामिल थे।बैठक के दौरान काफिले की सुरक्षा, मार्ग नियमन, कर्मियों की तैनाती और जिला पुलिस इकाइयों और यातायात अधिकारियों के बीच समन्वय सहित आवागमन के विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा हुई।

आईजीपी कश्मीर ने सरकारी वाहनों और काफिलों की सुरक्षित और निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग (श्रीनगर-जम्मू अक्ष) पर व्यापक क्षेत्र नियंत्रण की आवश्यकता पर बल दिया। वी.के. बिरदी ने अधिकारियों को गश्त, नाके बढ़ाने, रात्रिकालीन जाँच बढ़ाने और सभी संवेदनशील क्षेत्रों विशेष रूप से काजीगुंड, बनिहाल, रामबन और उधमपुर सेक्टरों में त्वरित प्रतिक्रिया टीमों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

आईजीपी कश्मीर ने घाटी में रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की और अधिकारियों को बेहतर निगरानी, यात्री क्षेत्रों की जाँच और ट्रेन से आने-जाने वाले अधिकारियों और उनके सामान की सुरक्षा के लिए रेलवे पुलिस के साथ समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अंतर-एजेंसी समन्वय, आवागमन कार्यक्रम का समय पर प्रचार-प्रसार और जनता को होने वाली असुविधा को कम करने के उपायों पर ज़ोर दिया। क्षेत्रीय अधिकारियों को उच्च सतर्कता बनाए रखने, पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने और वास्तविक समय में आवाजाही की निगरानी करने के निर्देश दिए गए।

आईजीपी कश्मीर ने सभी संबंधित इकाइयों के प्रयासों की सराहना की और उनसे दरबार स्थानांतरण को सुरक्षित, सुचारू और समन्वित तरीके से पूरा करने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता