Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 31 अक्टूबर (हि.स.)। कांगड़ा पुलिस द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ को एसपी कांगड़ा आईपीएस अशोक रत्न ने हरी झंडी दिखाई। यह कार्यक्रम भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के संयुक्त उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। इस अवसर का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता, राष्ट्रभावना तथा सुरक्षा के प्रति जागरूकता को और अधिक सुदृढ़ करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी वाटिका, बस स्टैंड चौक कोतवाली से किया गया। करीब चार किलोमीटर की इस रन का मार्ग गांधी वाटिका से शहीद स्मारक होते हुए पुलिस लाइंस धर्मशाला तक निर्धारित रहा। दौड़ में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और राष्ट्रीय एकता एवं सद्भाव का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में स्कूल एवं कॉलेजों के विद्यार्थी, विभिन्न संस्थानों की एनएसएस इकाइयां, स्थानीय नागरिक तथा पुलिस अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रतिभागियों के जोश और अनुशासन ने युवाओं के बीच राष्ट्रीय भावना को और अधिक प्रोत्साहित किया।
रन के उपरांत पुलिस लाइंस धर्मशाला में पुलिस अधीक्षक कांगड़ा अशोक रत्न द्वारा सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई गई। उन्होंने अपने संबोधन में राष्ट्र की एकता, भाईचारा, तथा सामाजिक सौहार्द के महत्त्व पर प्रकाश डाला।
कांगड़ा पुलिस ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी प्रतिभागियों, शिक्षण संस्थानों एवं स्थानीय नागरिकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। पुलिस प्रशासन का मानना है कि ऐसे आयोजन समाज में जागरूकता, जिम्मेदारी और एकजुटता की भावना को निरंतर मजबूत करते हैं।
राष्ट्रीय एकता दिवस के इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय ने एक सशक्त, अखंड और सुरक्षित भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प दोहराया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया