Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

झज्जर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। होटलों को अपराधियों की पनाहगाह न बनने देने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को विशेष अभियान चला कर शहर के होटलों में चेकिंग की। पुलिस ने होटल ऑन के रिकॉर्ड की जांच की और होटल प्रबंधकों व कुछ यात्रियों से भी पूछताछ की। कई होटलों में कुछ अनियमितताएं मिली। जिस पर पुलिस ने होटल प्रबंधकों को नियम अनुसार व्यवसाय करने के लिए कड़ी चेतावनी दी।
एसीपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि झज्जर शहर के होटलों की जांच की गई। दूसरे जिलों या राज्य से अपराध करके भागे अपराधी शरण के लिए छोटे गेस्ट हाउस में छिप सकते हैं। यदि यहां सतर्कता बरती जाए जो अपराधियों को पकड़ना आसान हो जाता है। इसलिए संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने के लिए होटलों की जांच की गई। इस दौरान एसीपी सुरेन्द्र कुमार ने सभी होटल संचालकों को कम से कम 30 दिन बैकअप वाले अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए कहा। साथ ही आगंतुकों की सही आईडी, मोबाइल नंबर, वाहन का नंबर, साथ आने वालों की सही जानकारी और उनकी आईडी सभी का रिकार्ड रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि किसी होटल में अगर कोई विदेशी आकर रूकता है तो उसके लिए ऑनलाइन सी फॉर्म भरना बहुत जरूरी है। उन्होंने होटल संचालकों को सुरक्षा संबंधी मापदंड पूरे करने के लिए भी कहा है।
इस दौरान होटल में काम करने वाले कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाने व रुकने वाले व्यक्तियों का रजिस्टर में पूरा विवरण लिखने बारे निर्देश भी दिए गए। उनके पास आने वाले किसी भी व्यक्ति को बिना आईडी कार्ड के कमरा नहीं दिया जाए और जो व्यक्ति ठहरता है उसका रजिस्टर में पूर्ण नाम, पता व मोबाइल नंबर नोट करें । यदि कोई संदिग्ध किस्म का व्यक्ति आकर रुके तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज