जवाहर कला केंद्र में 2 से 4 नवम्बर तक ‘म्यूज़िकल सिम्फनी’ कार्यक्रम का आयोजन
जवाहर कला केंद्र में 2 से 4 नवम्बर तक ‘म्यूज़िकल सिम्फनी’ कार्यक्रम का आयोजन


जयपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जवाहर कला केंद्र, जयपुर की ओर से 2 से 4 नवम्बर तक तीन दिवसीय संगीतमय कार्यक्रम ‘म्यूज़िकल सिम्फनी’ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में अवॉर्डी कलाकार सुर और तालों की जुगलबंदी प्रस्तुत करेंगे, वहीं ग़ज़ल, लोक और सूफी संगीत के रंगों से भी महफिल सजेगी।

जहां 2 नवम्बर को शाम 6 बजे कार्यक्रम की शुरुआत मध्यवर्ती के मंच पर प्रसिद्ध बांसुरी वादक अश्विन श्रीनिवासन और तबला वादक ओजस अधिया अपनी जुगलबंदी से श्रोताओं को शास्त्रीय संगीत के सौंदर्य से सराबोर करेंगे। अश्विन श्रीनिवासन ऑल इंडिया रेडियो के ए-ग्रेड कलाकार, सुर-मणि पुरस्कार से सम्मानित और ए.आर. रहमान के बैंड के प्रमुख सदस्य हैं। वहीं देश के सुप्रसिद्ध तबला वादक ओजस अधिया, उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ाँ युवा पुरस्कार से सम्मानित हैं और उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भारत के सबसे युवा तबला वादक के रूप में दर्ज है। इसके बाद ‘सुपर सिंगर प्लस राजस्थान’ की विजेता और ‘सा रे गा मा पा’ की टॉप 30 फाइनलिस्ट अलीना भारती एवं समूह के कलाकार ग़ज़ल और सूफी संगीत की आत्मिक प्रस्तुति देंगे। वहीं 3 नवम्बर की शाम रंगायन के मंच पर लोक कलाकार समंदर खान मांगणियार एवं समूह लोक और सूफी संगीत की मधुर धुनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे और 4 नवम्बर को देश के विभिन्न राज्यों के दृष्टिबाधित कलाकारों की ओर से रंगायन में शाम 6 बजे बैंड प्रस्तुति दी जाएगी, जिसमें गुजरात, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड से आए कलाकार संगीत के माध्यम से समरसता और उत्साह का संदेश देंगे। सभी कार्यक्रमों में प्रवेश ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर निःशुल्क रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश