बिहार के महनार प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे जयराम
सरदार पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण करते जयराम महतो एवं अन्य


धनबाद, 31 अक्टूबर (हि.स.)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को अखिल भारतीय पटेल सेवा संघ की ओर से जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डुमरी विधायक जयराम महतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को याद किया। इसके साथ ही न सिर्फ उन्होंने खनन माफियाओं को आड़े हाथों लिया, बल्कि बिहार चुनाव में भी उन्होंने अपनी भूमिका के बारे में बताया।

विधायक जयराम महतो ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत को एकता और अखंडता की मजबूत डोर में बांधने का ऐतिहासिक कार्य किया। उन्होंने स्वतंत्र भारत के निर्माण में जो भूमिका निभाई, उसे देश कभी नहीं भुला सकता। उन्होंने युवाओं से अपील किया कि वे सरदार पटेल के विचारों और सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाते हुए राष्ट्रहित में योगदान दें।

उन्होंने बताया कि जाने माने शिक्षक खान सर के मित्र और मैथ मस्ती वाले बिपिन जो वैशाली जिले की महनार विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी हैं, उनके पक्ष में वो चुनाव प्रचार करने बिहार जाने वाले हैं।

इसके साथ ही उन्होंने झारखंड में हावी खनन माफियाओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झारखंड में माफिया जगत हावी है। यहां पहाड़ों को भी माफिया काट रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह खनन माफियाओं के सामने नतमस्तक हो चुकी है। ऐसे में देश मे कई सरदार पटेल की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि देश में माफियाओं से निपटना है तो सरदार पटेल की तरह निपटना होगा। इस दौरान उन्होंने सरदार पटेल और सुभाष चंद्र बोस पर एक कविता भी सुनाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा