मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में जेल प्रहरी निलंबित
मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में जेल प्रहरी निलंबित


जलपाईगुड़ी, 31 अक्टूबर (हि.स)। जलपाईगुड़ी संशोधनागार में एक जेल प्रहरी को माचिस की डिब्बी में मादक पदार्थों की तस्करी करते रंगे हाथों पकड़ा गया है। ध्रुबज्योति चाकी नामक को उक्त जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है। वह जलपाईगुड़ी शहर का निवासी है। घटना भले ही मंगलवार की है लेकिन शुक्रवार को खबर सामने आते ही कई सवाल खड़े हो गए है।

संशोधनागार के तरफ से बताया गया है कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। अगर आरोप साबित होते हैं, तो अधिकारी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि जेल प्रहरी लगभग सात शिफ्टों में काम करते हैं। ध्रुबज्योति की शिफ्ट मंगलवार दोपहर 12 बजे की थी। हमेशा की तरह गेट पर ड्यूटी पर तैनात जेल पुलिसकर्मी ने जेल प्रहरी की जेब की तलाशी ली तो उसमें एक माचिस मिली। डिब्बा खोलते ही सभी दंग रह गए। पता चला कि माचिस की डिब्बी में तीलियां नहीं, बल्कि नशीले पदार्थ थे।

जलपाईगुड़ी केंद्रीय संशोधनागार के अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के कारण जेल प्रहरी नशीले पदार्थ की तस्करी नहीं कर पाया। पूरे मामले की सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को दे दी गई। आदेश के बाद जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संशोधनागार में नशीले पदार्थों की तस्करी कोई नई घटना नहीं है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अक्टूबर 2021 में भी एक जेल प्रहरी को संशोधनागार के अंदर नशीले पदार्थों की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था। उस समय जेल अधिकारियों ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ मिलने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। सितंबर 2023 में सिलीगुड़ी विशेष संशोधनागार के मुबारक अली नामक जेल प्रहरी की कार और क्वार्टर से नशीले पदार्थ बरामद किए गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार