Enter your Email Address to subscribe to our newsletters




खड़गपुर, 31 अक्टूबर (हि. स.)। खड़गपुर स्थित विवेकानंद मठ में शुक्रवार जगद्धात्री पूजा बड़े ही भक्तिभाव और उत्साह के साथ मनाई गई। वर्षों से इस मठ में यह पूजा परंपरागत रूप से आयोजित होती आ रही है। मंदिर प्रांगण में रामकृष्ण परमहंस जी की आनंदमयी मूर्ति के समक्ष भक्तों ने पूजा-अर्चना की और पूरे परिसर में भक्ति का वातावरण व्याप्त रहा।
मठ के अंतर्गत कई बच्चे रामकृष्ण मिशन की शिक्षण परंपरा के अनुसार यहां शिक्षा ग्रहण करते हैं। सालभर विभिन्न आध्यात्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है, जिनमें जगद्धात्री पूजा का विशेष स्थान है।
पूजा के अवसर पर भोग वितरण का भी आयोजन किया गया, जिसमें लगभग हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। स्थानीय युवक और संघ के स्वयंसेवको का सहयोग निरंतर रहता है ।
विवेकानंद मठ के स्वामी विश्वरूपानंद जी महाराज ने स्वयं उपस्थित रहकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया और पूरे क्षेत्र के लोगों को भोग वितरण में शामिल किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि समाज को एक सूत्र में भी बांधने का माध्यम है।
स्थानीय समाजसेवक समीर दास और सुकुमार करन ने बताया कि हर वर्ष इस पूजा में हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं। संध्या समय मठ परिसर में नित्य कार्यक्रमों के साथ कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की गईं, जिनमें स्थानीय बच्चों और कलाकारों ने भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता