Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा शुक्रवार को 7 बीघा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। वहीं जोन-2 में सेक्टर नंबर आठ विद्याद्यर नगर में सरकारी भूमि पर बने पुराने अत्यधिक जर्जर, अनुपयोगी कियोस्कों के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-11 में अवस्थित ग्राम चिरोटा में जेडीए की वेयर हाउस योजना की करीब 2 बीघा सरकारी भूमि में बने पुराने कमरें, मकान, टीनशेड, बाउण्ड्रीवाल, लोहे के गेट सहित अन्य अतिक्रमणों को हटाया गया। जोन-13 में अवस्थित आगरा रोड कानोता रीको के पास डेयरी योजना के पास ग्राम हरचन्दपुरा में खसरा नंबर 75 में बन्टी मीणा एवं अन्य व्यक्ति, स्थानीय काश्तकारों द्वारा करीब 5 बीघा सरकारी भूमि पर कांटों की बाड़, झाडियां, सीमेन्ट के पिल्लर लगाकर, तारबंदी कर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। जोन-12 में स्थित सिरसी रोड ग्राम धानक्या में खसरा नंबर 141 में स्थानीय काश्तकारों द्वारा करीब एक किलोमीटर लम्बाई तक गैर मुमकिन सरकारी आम रास्तें पर मिट्टी की डोल बनाकर, सीमेन्ट के पिल्लर लगाकर, तारबंदी कर, 1 कमरा, 2 दुकानें बनाकर रास्ता अवरूद्ध कर रखा था। इससे स्थानीय लोगों आमजन को रास्ते को लेकर भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर अतिक्रमण को हटाकर आमजन की राह को आसान बनाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश