Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

— हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने मां विंध्यवासिनी के किए दर्शन
मीरजापुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल शुक्रवार की शाम सड़क मार्ग से मीरजापुर पहुंचे, जहाँ उन्होंने मां विंध्यवासिनी के दरबार में पहुंचकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। राज्यपाल ने गर्भगृह में मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर देश और प्रदेश की समृद्धि एवं कल्याण की कामना की।
दर्शन के बाद एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने आज़ादी के बाद भारत की सैकड़ों रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर देश की एकता को सुदृढ़ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके योगदान को स्मरणीय बनाने के लिए उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की परंपरा शुरू की, जो अत्यंत सराहनीय है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वयंसेवक होना मेरे लिए गौरवपूर्ण है। पहले जो होना था, वह अतीत की बात है, आज संघ को देश और विदेश में एक राष्ट्रभक्त, सेवा-भावी और समाज-निर्माण करने वाले संगठन के रूप में जाना जाता है।
राज्यपाल के आगमन पर नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर परिसर और वीआईपी मार्ग पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा