सोनीपत: लौह पुरूष ने 562 रियासतों को जोड़कर अखंड भारत बनाया: मोहन लाल बड़ौली
सोनीपत रन फॉर यूनिटी का नेतृत्व मकरते  हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली


सोनीपत, 31 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत

में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर एक भारत, श्रेष्ठ भारत

के संकल्प के साथ शुक्रवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ। हजारों स्कूली बच्चों, युवाओं,

महिलाओं और बुजुर्गों ने इस दौड़ में भाग लिया और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। भाजपा

प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ किया और जानकीदास

स्कूल से हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। इससे पूर्व सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि

अर्पित की।

रन फॉर

यूनिटी की शुरुआत पर बड़ौली ने सभी नागरिकों से देश की एकता और अखंडता में भूमिका

निभाने का आह्वान किया। देशभक्ति के वातावरण में प्रतिभागियों ने एकता के नारों के

साथ दौड़ प्रारंभ की, जिससे वातावरण एक भारत, श्रेष्ठ भारत के जोश से गूंज उठा। शहरवासियों

ने मार्ग में पुष्प वर्षा कर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।

रन फॉर

यूनिटी को संबोधित करते हुए बड़ौली ने सरदार पटेल की राष्ट्र निर्माण में भूमि‍का

का उल्लेख करते कहा कि उन्होंने 562 रियासतों को जोड़कर भारत को अखंड राष्ट्र बनाया।

उन्होंने कहा कि यह दौड़ केवल शारीरिक कसरत नहीं, बल्कि देश की एकता, अखंडता और सामूहिक

शक्ति का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह द्वारा धारा

370 हटाकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत का लक्ष्य आगे बढ़ाया गया है।

बड़ौली ने विजन

2047 की दिशा में देश को अग्रणी बनाने और सभी को एकजुट होकर देश के विकास में योगदान

देने का आह्वान किया। उन्होंने अंत में युवाओं को एकता दिवस की शपथ भी दिलाई। इस अवसर

पर विधायक पवन खरखौदा, मेयर राजीव जैन, पुलिस आयुक्त ममता सिंह, उपायुक्त सुशील सारवान,

एसडीएम सुभाष चंद्र, नगराधीश डा. अनमोल, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त मीतू धनखड़, जिला

परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, सोनिया मोर, माई

राम कौशिक, आजाद सिंह नेहरा, नीरज ठरु, तरूण देवीदास, बबीता दहिया, चरण सिंह जोगी,

सुरेन्द्र मदान, पवन तनेजा, डीईओ नवीन गुलिया, डीएसओ मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना