Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सोनीपत, 31 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत
जिला परिषद हॉल में शुक्रवार को उपायुक्त सुशील सारवान की अध्यक्षता में जिला परिवाद
एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में 16 शिकायतों की सुनवाई की
गई, जिनमें से 13 का मौके पर ही समाधान हो गया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ममता सिंह
सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
तेजबीर,
निवासी गांव महमूदपुर माजरा, ने शिकायत की कि उसकी जमीन धोखे से बेची गई। पुलिस अधिकारी
ने बताया कि उसने डंकी रूट से विदेश जाने की प्रक्रिया के दौरान भूमि बेची थी। हालांकि
शिकायतकर्ता ने कहा कि परिजनों ने उसकी कम उम्र का फायदा उठाकर सौदा कराया और उसे पैसे
नहीं दिए। इस पर पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए कि पैसे के लेनदेन की जांच कर शीघ्र रिपोर्ट
सौंपी जाए।
धर्मबीर
सिंह निवासी गांव नाहरा ने बताया कि दबंगों ने उसकी खेती योग्य भूमि पर अवैध कब्जा
कर रखा है। उपायुक्त ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे मौके पर जाकर एसएचओ के साथ मिलकर
जमीन की सीमांकन रिपोर्ट तैयार करें और समाधान करें।
नुपुर
बंसल ने सोशल मीडिया पर परेशान किए जाने की शिकायत दी, जिस पर उपायुक्त ने संबंधित
अधिकारी को जिला न्यायवादी से विचार-विमर्श कर उचित कार्रवाई करने को कहा।
गांव
नांदनौर निवासी सरला ने कहा कि साझा खेवट के विवाद में उसके परिवारजन उसकी चार फुट
नीचे डाली गई पाइपलाइन को क्षति पहुंचाते हैं। उपायुक्त ने एसडीएम को जांच कर स्थायी
समाधान का निर्देश दिया। एक अन्य शिकायत में उन्होंने एसडीएम को संबंधित व्यक्ति को
100 गज का अन्य प्लॉट देने और शेष 23 गज से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए।
बैठक
में जिला परिषद चेयरपर्सन मोनिका दहिया, एसडीएम अंजली क्षोत्रिय, निर्मल नागर, सुभाष
सिंह, प्रवेश काद्यान, सीटीएम डॉ. अनमोल, एसीयूटी योगेश दिल्हौर, संयुक्त आयुक्त मीता
धनखड़, एमडी शुगर मील अंकिता वर्मा और समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना