रायपुर : उद्योग  मंत्री  देवांगन ने दी एक नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष की दी शुभकामनाएं
उद्योग एवं श्रम मंत्री  लखन लाल देवांगन


रायपुर 31 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने एक नवंबर को मनाए जाने वाले छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के गौरवशाली अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। स्वर्गीय वाजपेयी की परिकल्पना को साकार करने की ओर अग्रसर मंत्री देवांगन ने अपने संदेश में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। राज्य सरकार इसे रजत जयंती वर्ष मना रही है।

उन्होंने राज्य के निर्माता, देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि उनकी जिस परिकल्पना के साथ राज्य का निर्माण हुआ था, आज छत्तीसगढ़ उस दिशा में निरंतर और तेज़ी से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के बाद से छत्तीसगढ़ ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। देवांगन ने बताया कि राज्य सरकार आदिवासियों, किसानों, मजदूरों और वंचित वर्ग के लोगों तक उनके अधिकार और लाभ पहुँचाने के लिए प्रतिबद्धता से लगातार काम कर रही है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि राज्य स्थापना दिवस के इस पावन अवसर पर, हम सब मिलकर प्रदेश को आगे ले जाने और विकास का नया अध्याय लिखने का संकल्प लें।

मंत्री देवांगन ने सभी छत्तीसगढ़ वासियों से आग्रह किया है कि वे राज्य स्थापना दिवस (राज्योत्सव) के अवसर पर अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित करें और दीपोत्सव के साथ राज्योत्सव मनाकर इस पर्व की खुशियों को दोगुना करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल