संभल में गोयल ग्रुप की चीनी मिलों पर आयकर की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी,
फोटो


फोटो


संभल, 31 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में गोयल समूह की दो चीनी मिलों पर आयकर विभाग की छापेमारी 50 घंटे से अधिक समय से जारी है।असमोली थाना क्षेत्र के धामपुर बाॅयो ऑर्गेनिक्स यूनिट असमोली और रजपुरा थाना क्षेत्र की धामपुर शुगर मिल में आयकर विभाग की टीमें जांच कर रही हैं। छापेमारी 50 घंटे से अधिक समय से जारी है। मिल परिसर और मुख्य गेट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान तैनात हैं। काम करने वाले मजदूरों को प्रवेश दिया जा रहा है।

इस कार्रवाई में दिल्ली और लखनऊ के 100 से अधिक अधिकारी शामिल हैं, जो 60-70 गाड़ियों के काफिले में संभल पहुंचे थे। स्थानीय अधिकारियों को इस कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। छापामारी 29 अक्टूबर को सुबह 7 बजे शुरू हुई थी। यह कार्रवाई कथित टैक्स चोरी के संदेह में की जा रही है। आयकर अधिकारी मिल के दो मुख्य कार्यालयों में दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रहे हैं। इन कार्यालयों में मिल के अधिकारियों को भी बैठाया गया है। लैपटॉप और रजिस्टरों सहित सभी वित्तीय रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।----------------

हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar