गुरुग्राम: कंपनी वेंडर्स के नाम पर अपने खाते में राशि ट्रांसफर करने का आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम: कंपनी वेंडर्स के नाम पर अपने खाते में राशि ट्रांसफर करने का आरोपी गिरफ्तार


-आरोपी कंपनी में ही था अकाउंटेंट

गुरुग्राम, 31 अक्टूबर (हि.स.)। कम्पनी के वेंडर्स के नाम पर खुद के बैंक अकाउंट में राशि ट्रांसफर करके धोखाधड़ी करने वाले कम्पनी के अकाउंटेंट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस टीम द्वारा आरोपी तुषार को अदालत में पेश किया गया है।

जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध शाखा-1 को धोखाधड़ी की एक शिकायत मिली। शिकायतकर्ता ने कहा था कि उसकी कंपनी बोंग टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ओप्पो कंपनी के मोबाइल फोन डिस्ट्रीब्यूट करने का काम करती है। कंपनी में तुषार निवासी सोहना जिला गुरुग्राम अकाउंटेंट के पद पर वर्ष-2024 से कार्य कर रहा था। वह कंपनी के बैंक सम्बन्धी कार्य करता था। आंकड़ों की जांच के दौरान पता चला कि तुषार ने वेंडर्स के नाम पर अपने खाते में ट्रांसफर करके कुल 73 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर रखी है। इस शिकायत पर पुलिस थाना सदर में केस दर्ज किया गया।

इस मामले में जांच आर्थिक अपराध शाखा-1 गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा की गई। 19 जून 2025 को आर्थिक अपराध शाखा-1 गुरुग्राम से जांच के बाद शिकायत पुलिस थाना सदर को दी गई थी। पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 30 अक्टूबर 2025 को गुरुग्राम से एक आरोपी को काबू किया। आरोपी की पहचान की तुषार (उम्र-25 वर्ष, शिक्षा बी.कॉम) निवासी सोहना जिला गुरुग्राम के रूप में हुई। आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी ऑनलाईन गेम/सट्टा खेलने का आदी है। जिसके चलते आरोपी पर बहुत सारा कर्ज हो गया था। आरोपी ने उपरोक्त कम्पनी जून-2024 में ज्वाईन की थी। उसने कंपनी के वेंडर्स के नाम पर खुदके व अपनी मां के बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर करके कुल 73 लाख रुपए की ठगी करने की वारदात को अंजाम दिया था।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर