गुरुग्राम: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी व फर्जी आईडी पर कमरा देने वाला होटल संचालक काबू
गुरुग्राम: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी व फर्जी आईडी पर कमरा देने वाला होटल संचालक काबू


-13 साल की लडक़ी के साथ होटल में कमरा लेकर किया था दुष्कर्म

गुरुग्राम, 31 अक्टूबर (हि.स.)। यहां एक 13 साल की लडक़ी को होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोपी व फर्जी पहचान पत्र के लडक़ी व लडक़े को होटल में रखने के आरोप में होटल संचालक पुलिस ने काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि इस केस में थाना सदर गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार 28 अक्टूबर 2025 को एक महिला ने पुलिस थाना सदर की टीम को 26 अक्टूबर 2025 को एक परिवार ने अपनी 13 वर्षीय बेटी का अपहरण होने की सूचना दी। शिकायत पर 29 अक्टूूबर को थाना सदर गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया। पुलिस टीम द्वारा इस मामले में अपहरण हुई लडक़ी को बरामद करके मामले की जांच की गई। पुलिस जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता की बेटी को एक व्यक्ति द्वारा दोस्ती के बहाने बहला-फुसलाकर होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इस केस में 13 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि होने पर पॉक्सो एक्ट की धारा भी जोड़ी गई।

पुलिस थाना सदर की पुलिस टीम द्वारा 13 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी व बिना वेरिफिकेशन के किराया कमरे पर देने वाले होटल के मालिक को गुरुग्राम से काबू किया। आरोपियों की पहचान आयन (उम्र-18 वर्ष, शिक्षा-12वीं) निवासी गांव छपरा, जिला नूंह वर्तमान निवासी संक्टर-67, गुरुग्राम तथा रामफूल उर्फ राम (उम्र-35 वर्ष) निवासी गांव बुटाना, जिला सोनीपत के रूप में हुई। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आयन व पीडि़त लडक़ी की मुलाकात आयरिया मॉल, सेक्टर-67 गुरुग्राम में करीब 15 दिन पहले हुई थी। मुलाकात होने पर दोनों ने आपस में इंस्टाग्राम आईडी शेयर कर ली और बातचीत करने लगे। आरोपी आर्यन 26 अक्टूबर को पीडि़ता को बहला-फुसलाकर होटल में ले गया। नाबालिग बच्ची के फर्जी आधार कार्ड से होटल का कमरा किराए पर लेकर दुष्कर्म करने की वारदात को अंजाम दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर