Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-वर्ष 1994 में हेलीमंडी के अस्पताल में हुई थीं स्टाफ नर्स नियुक्त
-सेक्टर-10 गुरुग्राम नागरिक अस्पताल से हुईं सेवानिवृत्त
-31 साल के सेवाकाल में अपने प्रोफेशन को पूजते हुए किया काम
-सेवानिवृति पर हर स्टाफ सदस्य की आंखों से बही अश्रुधारा
गुरुग्राम, 31 अक्टूबर (हि.स.)। शुक्रवार को यहां सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल से असिस्टेंट मेटर्न (एसएनओ) नीलम मल्होत्रा की सेवानिवृत्ति पर स्टाफ का हर सदस्य भावुक हो गया। पीएमओ डा. लोकवीर ने उनके सुखद भविष्य की कामना की। उन्होंने हर नर्सिंग ऑफिसर को नीलम मल्होत्रा के कार्यकाल से शिक्षा लेने का भी आह्वान किया।
नीलम मल्होत्रा की वर्ष 1994 में गुरुग्राम जिला के हेलीमंडी अस्पताल में बतौर स्टाफ नर्स नियुक्ति हुई थी। एक साल तक वे वहां पर रहीं और वर्ष 1995 में उनकी तबादला गुरुग्राम जिला नागरिक अस्पताल में हो गया। तब से लेकर अब वर्ष 2025 में सेवानिवृत्ति की तारीख तक असिस्टेंट मेटर्न नीलम मल्होत्रा अपने काम को पूजती रही हैं। अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ की ओर से उनकी सेवानिवृत्ति पर उनके सम्मान में शहर के ओल्ड रेलवे रोड स्थित राजवंशी में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अस्पताल के पीएमओ डा. लोकवीर सिंह ने असिस्टेंट मेटर्न नीलम मल्होत्रा को पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। यह पहल बेहद ही भावुकता भरे थे। हर कोई भावुक नजर आया। जो ज्यादा भावुक हुआ उसकी आंखों से अश्रुधारा भी बह चली। इस दौरान नीलम मल्होत्रा के पति विनीत मल्होत्रा, बेटा-बेटी व अन्य परिवारजन भी भावुक हो गए। इस अवसर पर अस्पताल के डीएमएस डा. नीरज यादव एवं डा. मनीष राठी, डा. हिमानी यादव, एसएमओ डा. नीना गठवाल, मैटर्न सुनीता देवी, एसएनओ प्रोमिल एवं कमलेश सिवाच, प्रेम, रोशनी, सुमित्रा, मंगलकौर, पूनम सहराय समेत काफी संख्या में नर्सिंग ऑफिसर मौजूद रहीं। सभी ने मिलकर डा. नीलम मल्होत्रा के साथ सेवानिवृत्ति का केक काटा और उनके सदा सुखी, स्वस्थ होने की कामना की। स्टाफ की ओर से उन्हें उपहार भेंट किए गए। हर बैच और हर वार्ड के अनुसार सामूहिक यादगार तस्वीरें खिंचवाईं गई।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर