Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बारामूला , 31 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस वॉलीबॉल टूर्नामेंट (सब-डिवीजन क्रीरी) का ग्रैंड फिनाले आज सैयद रूमी वॉलीबॉल क्लब, श्रकवाड़ा और सरकार वॉलीबॉल क्लब, नौगाम कंडी के बीच खेला गया। एक रोमांचक और रोमांचक मुकाबले में सैयद रूमी वॉलीबॉल क्लब, श्रकवाड़ा टूर्नामेंट का विजेता बना।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी बारामूला गुरिंदरपाल सिंह आईपीएस उपस्थित थे। इस अवसर पर एसडीपीओ क्रीरी जाविद अहमद, प्रोब. डीएसपी आकाश कपूर, एसएचओ थाना क्रीरी, एसएचओ थाना चंदूसा, प्रभारी पीपी वगूरा, तहसीलदार क्रीरी और नागरिक प्रशासन के कई अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर बोलते हुए एसएसपी बारामूला ने विजेताओं को बधाई दी और सभी प्रतिभागी टीमों की खेल भावना और उत्साह की सराहना की। उन्होंने युवा विकास में खेलों की भूमिका पर ज़ोर देते हुए कहा खेल युवाओं में एकता, अनुशासन और उद्देश्य का संचार करते हैं जिससे उन्हें एक मज़बूत और अधिक केंद्रित समाज बनाने में मदद मिलती है।
कार्यक्रम का समापन ज़ोरदार तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हुआ जिसमें आयोजन समिति की सराहना की गई और युवाओं में खेल, अनुशासन और सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस की प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता