हिसार : मीरपुर में बनने वाले तीन मंजिला राम नाम बैंक का शिलान्यास
राम नाम बैंक का शिलान्यास करते श्रीराम शरणम नन्दी गौशाला, मीरपुर के सेवादार।


पहले ही दिन 13 करोड़ से अधिक बार लिखे राम नाम शब्दों की कापियां जमा

हिसार, 31 अक्टूबर (हि.स.)। श्रीराम शरणम नंदी गौशाला, मीरपुर (अग्रोहा) में

राम नाम बैंक की स्थापना के लिए आधारशिला रखी गई। इसमें साधकों द्वारा अनेक पुस्तकों

में 13 करोड़ 21 लाख नौ हजार सात सौ तिरतालिस बार लिखे गये राम नाम शब्दों का संग्रह

निर्माण स्थल में जमा करवाया गया।

इस बैंक के संचालक रणधीर सिंह अहलावत ने शुक्रवार काे बताया कि पहले चरण में तीन मंजिला

बैंक बनाया जाएगा। इसका साइज 19 बाई 19 रहेगा। पहली मंजिल लगभग 6 माह में तैयार हो

जाएगी। इस पर लगभग 20 लाख रुपये की लागत आएगी। तीन मंजिल बनाने के बाद जरुरत पडऩे पर

और विस्तार किया जाएगा। इस बैंक से राम नाम लिखने के लिये कापियां व पैन नि:शुल्क दिये

जाएंगे और लिखने पर कापियां जमा भी की जाएंगी। उन्होंने बताया कि शिलान्यास करने से

पूर्व अखण्ड राम नाम का जाप किया गया। अहलावत ने बताया कि आजकल मां गंगा में इन कापियों

को अर्पित करना निषेध कर दिया गया है। ऐसे में लोगों के सामने सवाल था कि इन कापियों

को कहां जमा करवाया जाये व लिखने के लिये कहां से लिया जाये। इस पर फैसला करते हुए

मीरपुर की गौशाला में राम नाम के बैंक की स्थापना करने का विचार बना। इसी उद्देश्य

से बैंक का शिलान्यास किया गया है। पहले ही दिन 13 करोड़ से अधिक लिखे शब्दों की कापियां

जमा की गई। जल्द ही यह बैंक तैयार हो जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर