हिसार पहुंचेंगे टर्की, जापान, फ्रांस व डेनमार्क के प्रतिनिधि
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का फ्लेचर भवन।


हकृवि में 3 नवंबर से होने वाले दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में लेंगे

भाग

हिसार, 31 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 3 व 4 नवंबर को

‘संसाधन प्रबंधन, सतत कृषि, खाद्य, पर्यावरण एवं स्वास्थ्य’ (सफर) 2025 विषय पर

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन का उद्घाटन 3 नवंबर को कृषि

वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (एएसआरबी) के चेयरमैन डॉ. संजय कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर

करेंगे जबकि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

सम्मेलन के संयोजक एवं कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा ने शुक्रवार काेा बताया

कि इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सैलकुक युनिवर्सिटी सारायोनू वोकेशनल स्कूल, कोन्या,

टर्की से सैयदी अहमत बागसी, लैबोरेट्री आफ प्लांट न्यूट्रीशन होकाईदो यूनिवर्सिटी,

जापान से प्रोफेसर टाकूरो शीनानो, लैबोरेट्री आफ सॉयल साइंस क्योटो-प्रीफेक्चूरल यूनिवर्सिटी

जापान से प्रोफेसर जुंटा यानाई, पोस्ट डाकटरल रिसर्चर लैबोरेट्री आफ प्लांट न्यूट्रीशन

होकिदो यूनिवर्सिटी जापान से उच्छीबायासी, फोर्मर साइंटिस्ट एट आईएनआरएई फ्रांस से आर्थर रीडैकर तथा नोर्डिक सीड, डेनमार्क से अहमद जाहूर भाग लेंगे।

सम्मेलन के आयोजन सचिव व अनुसंधान निदेशक डॉ. राजबीर गर्ग ने बताया कि यह सम्मेलन

मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के सभागार में हकृवि एवं सोसाइटी फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर एंड

रिसोर्स मैनेजमेंट, (एसएसएआरएम) हिसार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। इस

सम्मेलन में विभिन्न विश्वविद्यालयों, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, निजी औद्योगिक इकाईयों

सहित लगभग 400 प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन में कई तकनीकी सत्र आयोजित होंगे, जिसमें

वैज्ञानिकों द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। सम्मेलन के दौरान नवीनतम शोध व तकनीकी

विकास बारे विस्तार से चर्चा की जाएगी। यह सम्मेलन कृषि वैज्ञानिकों, पर्यावरणविदों

तथा स्वास्थ्य विशेषज्ञों को एक साझा मंच प्रदान करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर