Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य सरकार ने शहरी सेवा शिविर-2025 के तहत प्राप्त लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए 3 नवंबर से 5 दिवसीय फॉलोअप कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग देवाशीष पृष्टि एवं सचिव स्वायत्त शासन विभाग रवि जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त नगरीय निकायों के आयुक्तों, अधिशाषी अधिकारियों और जिला स्तर के अधिकारियों के साथ वीसी बैठक की।
बैठक में निर्देश दिए गए कि सभी निकाय इन 5 दिवसीय फॉलोअप कैम्पों में शहरी सेवा शिविर-2025 के अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदनों एवं प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता से करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि शिविर अवधि में दी गई छूट एवं शिथिलताओं के अनुरूप मांग पत्र जारी कर प्रकरणों को निस्तारित किया जाए ताकि किसी भी पात्र आवेदक को बाद में किसी प्रकार की असुविधा न हो। सचिव रवि जैन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि फॉलोअप शिविरों की तैयारी समय पर पूर्ण की जाए और फील्ड स्तर पर अधिकतम जनसहभागिता सुनिश्चित की जाए। यह फॉलोअप शिविर राज्य में सुगम प्रशासन, सशक्त निकाय की दिशा में एक और कदम है। विभागीय अधिकारी इसे मिशन मोड में संचालित करें।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार जिन प्रकरणों में मांग पत्र जारी हो गया है, उनमें शिविर अवधि में प्रदत्त छूट या शिथिलता के अनुरूप राशि जमा की जाएगी साथ ही जिन प्रकरणों में मांग पत्र जारी नहीं हुआ है, उनमें शिविर अवधि की छूट के अनुसार मांग पत्र जारी कर फॉलोअप शिविर के दौरान राशि जमा कर प्रकरण निस्तारित किए जाएंगे।फॉलोअप शिविरों के पश्चात किसी प्रकार की छूट या शिथिलता देय नहीं होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश