Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लखनऊ, 31 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने शुक्रवार को फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।
एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक शुधान्षु शेखर ने शुक्रवार को बताया कि एटीएफ की टीम ने लखनऊ के दुबग्गा चौराहे से पांच अपराधियों को पकड़ा है। इनके नाम कृष्णानगर निवासी लाल बिहारी पाल, गोण्डा रवि वर्मा, सोनू वर्मा, वंशराज वर्मा और सत्यरोहन वर्मा है। तलाशी के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र समेत अन्य चीजें बरामद हुुई है। ये लोग फर्जी वेबसाइट, पोर्टल और सॉफ्टवेयर के जरिए अन्तराज्यी स्तर पर जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने का काम करते थे। आरोपित लाल बिहारी हरदोई में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर तैनात है। वह अपने सहयोगी की मदद से फर्जी जन्म—मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाता है। इन लोगों ने अब तक 1 लाख 40 हजार फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और 25 सौ फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा चुके है। प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एक व्यक्ति से छह सौ एक हजार रुपये लेते थे। अभियुक्तों को अग्रिम कार्रवाई के लिए साइबर थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक