Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के बैनर तले जिलाध्यक्ष भंवरलाल साईं के नेतृत्व में शुक्रवार को किसानों ने झंवर तहसील परिसर पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार झंवर को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने वर्ष 2023 और 2024 में अतिवृष्टि से खराब हुई खरीफ व रबी की फसलों के बीमा क्लेम मुआवजे की मांग की।
भंवरलाल साईं ने कहा कि बीमा कंपनियों की मनमानी और सरकार की उदासीनता से किसान अत्यधिक परेशान हैं। लूणी विधानसभा क्षेत्र सहित जोधपुर जिले में अतिवृष्टि और जलभराव से फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं। मूंग का दाना पानी में डूबने से काला पड़ गया, जिससे बाजार में तीन हजार रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर भी खरीदार नहीं मिल रहे। इसी प्रकार बाजरे की फसलें भी प्रभावित हुई हैं।
किसानों ने ज्ञापन में वर्ष 2023-24 की फसलों में हुए नुकसान का मुआवजा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत दिलाने, क्रॉप कटिंग प्रयोग (फॉर्म 1, 2, 3) की जांच उच्च अधिकारियों से कराई जाने, जोजरी नदी के केमिकल युक्त पानी से प्रभावित गांवों के किसानों को विशेष आर्थिक पैकेज दिलाने, वर्ष 2023-24 के चयनित तहसीलों में घोषित आदान-अनुदान की राशि किसानों के खातों में शीघ्र जमा करने तथा ग्राम पंचायत स्तर पर लघु और सीमांत किसानों की सूची में सुधार करने की मांग की। इस दौरान श्रवणराम पटेल, मूसे खान, लतीफ खान, इंदु खान, हीराराम पटेल, शेराराम पटेल, भल्लाराम मुंडन, श्रवणसिंह सिसोदिया, सुखाराम, राजवीर पटेल, राकेश चौधरी, विक्रम चौधरी, ओमाराम साईं सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश