फरीदाबाद में अपहरण कर छात्रा से दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार
फरीदाबाद ओल्ड थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।


फरीदाबाद, 31 अक्टूबर (हि.स.)। छठ पूजा के दौरान नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर अपहरण करने और दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपित पंकज यूपी छाता के गांव गोरा गांव का रहने वाला है और ट्रक चलाने का काम करता है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने अभी तक छात्रा के बयान दर्ज नही किए है। पुलिस के मुताबिक आरोपित लड़की से पिछले 2 महीने से संपर्क थी। सेंट्रल डीसीपी उषा ने शुक्रवार को बताया कि 26 अक्तूबर की शाम को छात्रा परिवार के साथ छठ पूजा में गई हुई थी। वहीं पर छात्रा के पास एक कॉल आया, जिसके बाद छात्रा वहां से निकलकर युवकों के साथ गाड़ी में बैठकर चली गई। देर शाम तक छात्रा घर वापस नही लौटी, 27 अक्तूबर की सुबह साढ़े 4 बजे छात्रा वापस घर पहुंची। जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। छात्रा के परिजनों ने किशोरी का अपहरण कर रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की बहन के अनुसार जब उसकी बहन घर पहुंची, तो उसकी हालात बेहद खराब थी। परिजन पीडि़ता को लेकर पुलिस के पास पहुंचे, जहां से उसको अस्पताल लेकर जाया गया। लडक़ी का मेडिकल कराया गया, जिसमें रेप की पुष्टि हुई है। पुलिस ने शिकायत पर चार युवकों के खिलाफ रेप और किडनैपिंग का मामला दर्ज किया था। जिसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया था। पुलिस ने एस केस के मुख्य आरोपी को पंकज को गिरफ्तार कर लिया है। पंकज यूपी छाता के गांव गोरा गांव का रहने वाला है और ट्रक चलाने का काम करता है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है, कुछ महीने पहले छात्रा का पिता आरोपी के ट्रक में बैठकर फरीदाबाद आया था। तभी से आरोपी छात्रा के परिवार के टच में था। पिछले करीब 2 महीने से वह छात्रा से बातचीत कर रहा था और छठ वाले दिन आरोपी अपने जीजा की गाड़ी लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर फरीदाबाद घूमने आया था। इसी दौरान उसने छात्रा को कॉल करके बुला लिया। सेंट्रल डीसीपी उषा ने बताया कि मुख्य आरोपी पंकज से पूछताछ की जा रही है। इसमें पंकज ने दूसरे युवक शिवम का भी नाम लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है । पुलिस अभी छात्रा के बयान दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर