रायगढ़ :घरघोड़ा में आस्था पर चोट,मंदिर में रखी प्रतिमाओं को तोड़ नाली में फेंका,थाने में की गई शिकायत
एफ आई आर की कापी


रायगढ़ , 31 अक्टूबर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला अंतर्गत घरघोड़ा के नेगीपारा में अज्ञात शरारती तत्व ने राम मंदिर में स्थापित भगवान राम, लक्ष्मण माता सीता और हनुमान जी प्रतिमाओं को तोड़ कर नाली में फेंक दिया है। स्थानीय लोगों ने जब आज सुबह यह नजारा देखा तो सभी में आक्रोश भर गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस से इस मामले में तुरंत जांच कर आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की है।

घरघोड़ा में रहने वाले नीरज शर्मा ने बताया कि गांव में भगवान राम का मंदिर है जहां भगवान राम, लक्ष्मण माता सीता और हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है,जहां श्रश्रद्धालु पूजा पाठ करते थे। शुक्रवार की सुबह जब गांव के लोग जब पूजा के लिए पहुंचे तो मंदिर से भगवान की प्रतिमाएं गायब थी,जो पास के नाली में तोड़कर फेंक दी गई थी। उनकी आस्था पर प्रहार देख सभी आक्रोशित हो उठे।

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर थाना प्रभारी को लिखित शिकायत सौंपी है ताकि जल्द से जल्द इस तरह के घृणित कार्य करने वाले के विरूद्ध कार्रवाई की जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान