Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। सेशन कोर्ट में बम ब्लास्ट की दो बार धमकी के बाद इस बार राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। हाईकोर्ट प्रशासन के आधिकारिक मेल आईडी पर यह मेल भेजा गया। हालांकि हर बार की तरह पुलिस को तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और यह सिर्फ धमकी निकली।
जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट में जजों की ओर से मुकदमों की सुनवाई आरंभ करने के दौरान हाईकोर्ट प्रशासन को मेल की जानकारी मिली। इस पर प्रशासन की ओर से तुरंत इसकी सूचना कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य सभी जजों और कर्मचारियों को दी गई। वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी गई। ऐसे में जजों ने तुरंत मुकदमों की सुनवाई बंद कर दी और कोर्ट कक्ष छोड दिया। दूसरी ओर मौके पर पुलिस की विभिन्न एजेंसियों के आलाधिकारी, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्वायड भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान बम निरोधक दस्ते और डॉग स्वायड ने हाईकोर्ट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली, लेकिन कहीं कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। वहीं पुलिस आईपी एड्रेस के जरिए भी ई-भेज भेजने वाले का पता लगा रही है। मेल में कहा गया है कि तमिलनाडु में कुछ पत्रकारों के लिए नाबालिग लड़कियां उपलब्ध कराई गई। ई-मेल में आठ लोगों और कुछ लडकियों के नाम भी उम्र सहित लिखे गए हैं। मेल में यह भी कहा गया कि इसे साबित करने के लिए हमारे पास जयपुर हाईकोर्ट को उडाने के अलावा कोई चारा नहीं है। सबको जल्दी खाली कराओ, हम तो बस संपत्ति को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल