Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने आज बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों के लिए तैनात 348 पर्यवेक्षकों के साथ एक वीडियो-कॉन्फ्रेंस आयोजित की। आयोग ने उन्हें कानून-व्यवस्था का कड़ाई से रखरखाव सुनिश्चित करने और लाइसेंसी हथियारों की पूर्ण जब्ती और अवैध हथियारों की जब्ती सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयुक्तों डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ मतदान के दिन मतदाताओं के लिए सुखद और सुचारू अनुभव सुनिश्चित करने हेतु मतदाता-सुविधा निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। आयोग ने समग्र समीक्षा में आदर्श आचार संहिता के प्रवर्तन, सीमा चौकियों, फर्जी खबरों/गलत सूचनाओं पर समय पर अंकुश लगाने, सूचना के सक्रिय प्रसार, संवेदनशील और महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों की पहचान और सुरक्षा उपायों, 1950 टोल-फ्री नंबर के तहत शिकायत निवारण, सी-विजिल मामलों से निपटने, ईवीएम स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
आयोग ने मोबाइल फोन जमा सुविधा, नवनिर्मित मतदाता सूचना पर्ची (वीआईएस), ईसीआईनेट ऐप और उसकी विभिन्न सेवाओं के लोकप्रियकरण, मतदान केंद्रों की 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग और अनुमानित मतदाता मतदान की 2 घंटे की रिपोर्ट सुनिश्चित करने की व्यवस्था सहित अपनी हालिया पहलों की प्रगति की स्थिति की भी समीक्षा की।
पर्यवेक्षकों में चरण 1 के लिए 121 सामान्य पर्यवेक्षक, 18 पुलिस पर्यवेक्षक और 33 व्यय पर्यवेक्षक, और चरण 2 के लिए 122 सामान्य पर्यवेक्षक, 20 पुलिस पर्यवेक्षक और 34 व्यय पर्यवेक्षक शामिल हैं। आयोग ने पर्यवेक्षकों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि चुनाव तंत्र मतदाताओं के लिए उत्सव का माहौल बनाएं और उन्हें बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा