एकता,अखंडता और सौहार्द का प्रतीक है रन फॉर यूनिटी, आधुनिक भारत के शिल्पी थे सरदार पटेल : बृज बहादुर
Photo


बाराबंकी, 31 अक्टूबर (हि.स.)। ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई। सभी विधानसभाओं में बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। बस अड्डा तिराहा स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करके लोगों ने लौह पुरुष को नमन किया गया। इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया,जिसे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व मुख्य अतिथि बृज बहादुर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

एनसीसी और स्काउट गाइड के कैडेट सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लिया। जिसका समापन जीआईसी ऑडिटोरियम में हुआ,जहां भारत की एकता और अखंडता को सुदृढ़ बनाने के लिए सभी ने संकल्प लिया। अपने उद्बोधन में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि भारत की अखंडता और एकता के लिए जिन्होंने अपना जीवन समर्पित किया, उन लौह पुरुष सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके आदर्शों को अपने आचरण में उतारें। उन्होंने कहा कि भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन, समर्पण और त्याग हर भारतीय को लिए प्रेरणा देता है। उन्होंने जाति, भाषा, धर्म और क्षेत्र से ऊपर उठकर भारत की एकता और अखंडता को सुदृढ़ बनाने का आह्वान किया।

कहा कि सरदार पटेल ने एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना पूरा करने में अपना जीवन खपा दिया। उन्होंने कहा कि 563 से अधिक रियासतों को एक करके उन्होंने आधुनिक भारत निर्माण किया। उन्होंने सरदार पटेल काे आधुनिक भारत का शिल्पी कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 समाप्त करके सरदार पटेल के सपनों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि रन फॉर यूनिटी युवाओं में राष्ट्रभक्ति और एकता की भावना को प्रबल करने का अभियान है। जिसमें युवाओं, विद्यार्थियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, प्रशासनिक अधिकारियों और नागरिकों ने भाग लेकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि भारत की एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है। जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने सभी का स्वागत किया। जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सभी का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत, विधायक दिनेश रावत,पूर्व विधायक शरद अवस्थी, हरगोविंद सिंह, संदीप गुप्ता,रामकुमारी मौर्य, डॉ विवेक वर्मा,विजय आनंद बाजपेई,नवीन राठौर,राकेश पटेल,रोहित सिंह,संतोष सिंह मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी