Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



रांची, 31 अक्टूबर (हि.स.)। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शुक्रवार को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार ने राज भवन में भेंट की। इस दौरान राज्यपाल ने मंत्री से राज्य में उच्च शिक्षा की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए इसमें गुणवत्तापूर्ण सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया।
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि हमारे राज्य में ऐसा शैक्षणिक वातावरण विकसित हो, जिससे राज्य के बाहर के विद्यार्थी भी यहां आकर शिक्षा ग्रहण करने की जिज्ञासा रखें। राज्यपाल ने उक्त अवसर पर मंत्री को अपने सुपुत्र के विवाह उपरांत आयोजित ‘आशीर्वाद समारोह’ में सम्मिलित होने का आमंत्रण भी दिया।
राज्यपाल से मिला चेंबर का प्रतिनिधिमंडल
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शुक्रवार को फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नवगठित टीम के एक शिष्टमंडल ने भी राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने राज्यपाल से राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, रोजगार, स्टार्टअप आदि विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की।
राज्यपाल ने कहा कि वे सदैव राज्यहित एवं जनकल्याण के कार्यों में सहयोग के लिए उपलब्ध हैं। राज्य के समग्र विकास के लिए सभी के सक्रिय योगदान की अपेक्षा करते हैं। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने इस दौरान चाईबासा सदर अस्पताल में पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने से संबंधित मामले का भी उल्लेख किया।
राज्यपाल से मिले वरिष्ठ पत्रकार
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार अमरेन्द्र कुमार ने भी राज भवन में शिष्टाचार भेंट की तथा उन्हें अपनी स्वरचित पुस्तक ‘नीले आकाश का सच’ भेंट की। राज्यपाल ने अमरेन्द्र कुमार को पुस्तक की रचना के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी ।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे