Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सोनीपत, 31 अक्टूबर (हि.स.)। दीनबंधु
छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल की टीचिंग एसोसिएशन (डीक्रूटा)
ने
शुक्रवार को दोबारा एकता का परिचय देते हुए उन्होंने चुनाव लगातार दूसरे वर्ष निर्विरोध संपन्न कराया।
डॉ. अजय कुमार दूसरी बार डीक्रूटा के अध्यक्ष चुने गए। नई कार्यकारिणी ने कार्यभार
संभाल लिया है।
सदस्यों
ने डीक्रूटा के गत वर्ष के कार्यों में संतोष व्यक्त करते हुए एकजुटता से डॉ. अजय कुमार
को दोबारा अध्यक्ष चुना। उपाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार यादव, जनरल सेक्रेटरी डॉ. ज्ञानेंद्र
सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. स्नेह और कोषाध्यक्ष डॉ. संजीव इंदौरा निर्विरोध चुने
गए।
इसके
अलावा डॉ. सुरेंद्र दहिया, डॉ. अजमेर सिंह, डॉ. पंकज चौधरी, डॉ. बृजनंदन देहिया, डॉ.
ममता भगत और डॉ. धमेंद्र सिंह कार्यकारिणी सदस्य बने।
डॉ.
अजय कुमार ने पुनः अध्यक्ष चुने जाने पर विश्वास जताने के लिए सभी शिक्षकों का धन्यवाद
किया और कहा कि डीक्रूटा विश्वविद्यालय, शिक्षकों व विद्यार्थियों के हितों की रक्षा
हेतु निरंतर सक्रिय रहेगी तथा सभी मुद्दों पर समय-समय पर आवाज उठाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना