Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंदसौर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। कलेक्टर अदिती गर्ग की अध्यक्षता में शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला पोषण समिति की बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि टेक होम राशन का प्रत्येक माह शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए तथा वितरण की प्रॉपर एंट्री पोर्टल पर की जाए। उन्होंने कहा कि परियोजना अधिकारी प्रत्येक गुरुवार को इसकी रिपोर्ट लेकर जाँच करें और समय-समय पर समीक्षा करते रहें। कार्यकर्ता और सहायिका को आवश्यक जानकारी भी दिया जाए, ताकि वितरण कार्य में कोई बाधा न आए और सभी एंट्री सही व समय पर हों। बैठक में जिला परियोजना अधिकारी बी.एल. बिश्नोई, सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
इस दौरान हॉट कुक मिल, पोषण पुनर्वास केंद्र, लाड़ली बहना योजना, तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की भी विस्तृत समीक्षा की गई। सुपरवाइजर फील्ड में जाकर आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करें, कार्यों की समीक्षा करें तथा आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं व सहायिकाओं को निर्देशित करें कि वे अधिक से अधिक बच्चों को केंद्र पर लाएं और कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्रों में भर्ती कर उनका स्वास्थ्य सुधार सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी पोषण स्तर की स्थिति को समझें, जिम्मेदारी से कार्य करें, और यदि किसी आंगनबाड़ी केंद्र में नल कनेक्शन नहीं है तो उसकी रिपोर्ट तत्काल भेजें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया