छत्तीसगढ़ विकास के नित-नए प्रतिमान गढ़ें और सन 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ के लिए संकल्पित हों - किरण देव
किरण देव


जगदलपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष और राज्य उत्सव की हार्दिक बधाई देते हुए प्रदेश की जनता जनार्दन की सुख, शांति, समृद्धि और निरंतर विकास की शुभकामनाएं दी है। किरण देव ने अपने संदेश में छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की पावन स्मृतियों को नमन करते हुए छत्तीसगढ़ से अटल जी के आत्मीय लगाव को प्रदेश के विकास की नींव और अनमोल धरोहर बताया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ 25 वर्ष का हो गया है और अब वह विकास के मार्ग पर तेज गति के साथ अग्रसर होने के लिए तत्पर है। अटल जी ने जिन आकांक्षाओं को संजोकर छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया, उन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है ताकि अंतिम पंक्ति के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति पूरी तरह विकास की मुख्यधारा से जुड़ाव अनुभव करे। किरण देव ने कहा कि राज्योत्सव के रजत जयंती वर्ष की मंगल बेला हमें अपनी प्रतिबद्धता की याद दिलाता है, कि हमने बनाया है, हम ही सवारेंगे। अटल नगर (नवा रायपुर) में नए विधानसभा भवन की लोकार्पण के साथ छत्तीसगढ़ के लिए यह दिन ऐतिहासिक होगा और यह विधानसभा भवन छत्तीसगढ़ वासियों को अपने प्रदेश की सांस्कृतिक परंपरा, लोकतांत्रिक मूल्यों और महापुरुषों के आदर्शों का जीवंत प्रतीक सिद्ध होगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव के पांच दिवसीय आयोजन में पहुंच रहे प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का अभिनंदन करते हुए छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर उनका स्वागत किया और कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद के दंश से मुक्त कराकर प्रदेश में विकास और जनकल्याण की योजनाओं को धरातल पर साकार कर रही है। इसका स्वाभाविक सुपरिणाम ही है कि आज प्रदेश के गांव विकास की रोशनी में नहा रहे हैं, किसानों के खलिहान समृद्धि के प्रतीक बने हैं, महिलाएं आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक सशक्तीकरण की ध्वजवाहक बनी हैं, युवाओं के सपनों को पंख लगे हैं। हम सभी के प्रयासों से छत्तीसगढ़ विकास के नित-नए प्रतिमान गढ़े और सन् 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ धरातल पर नजर आए, इसके लिए संकल्पित होने की यह बेला है। भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रय यशवन्त जैन, अखिलेश सोनी व डॉ. नवीन मार्कण्डेय सहित सभी पदाधिकारियों के साथ ही सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई देकर शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे