उपायुक्त ने सेवानिवृत्त कर्मियों को दी विदाई
विदाई देते उपायुक्त


हजारीबाग, 31 अक्टूबर (हि.स.)।

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग की दो महिला कर्मियों संगेन तिग्गा और प्रभा देवी को उनके सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मानपूर्वक विदाई दी।

संगेन तिग्गा, संत किरण बालिका उच्च विद्यालय, हजारीबाग की प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत रहीं और 23 वर्षों तक जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवा समर्पित कीं।

वहीं प्रभा देवी ने जिला शिक्षा कार्यालय, हजारीबाग में कर्मी के रूप में 27 वर्षों तक अपनी ईमानदारी पूर्वक निष्ठापूर्ण सेवा दी।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री सिंह ने दोनों सेवानिवृत्त कर्मियों को शाल देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल, स्वस्थ और सुखद जीवन की शुभकामनाएं दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार