Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 31 अक्टूबर (हि.स.)। उपायुक्त आर रॉनिटा ने शुक्रवार को बिरसा मुंडा जिला पुस्तकालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था, अध्ययन सामग्री, पुस्तकों की उपलब्धता, प्रकाश व्यवस्था, पठन-पाठन का वातावरण और परिसर की स्वच्छता की विस्तृत समीक्षा की।
उपायुक्त ने अध्ययनरत छात्रों से बातचीत कर उनकी आवश्यकता और समस्याओं को जाना। छात्रों ने पुस्तकालय में जरूरी पुस्तकों की उपलब्धता, बैठने की व्यवस्था और साफ-सफाई से जुड़े सुझाव दिए, जिन पर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को तत्परता से कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि पुस्तकालय जिले के विद्यार्थियों के लिए एक प्रमुख अध्ययन केंद्र है, इसलिए इसका सुव्यवस्थित और सुरक्षित होना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी महत्वपूर्ण विषयों की पुस्तकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और पाठकों के लिए शांत, स्वच्छ और अनुकूल वातावरण बनाए रखा जाए। पुस्तकालय परिसर में नियमित साफ-सफाई, रख-रखाव और सुविधाओं के उन्नयन पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पुस्तकालय परिसर स्थित कैंटीन का भी जायजा लिया। उन्होंने कैंटीन और आसपास के क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संबंधित कर्मियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरुपा पाल चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थेे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा